
ख्यालों की उड़ान,
है जिंदगी की मिशाल।
इन्सपायर मुझे तू,
है रोशनी की ताल।।
कदम बढ़ाते चलो,
जो भी हो मायूँ।
आसमान की बुलंदी,
तुम्हारी नजरों की छोटी।।
हार न मानो कभी,
मंजिल दूर नहीं है।
इंसान का बस यही,
नहीं करना दुःखी।।
सपने सच करो,
जीवन में उछाल।
इन्सपायर मुझे तू,
है रोशनी की ताल।।
-कवि लोकेश
Discover more from Kavya Manthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.